जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से मंगलवार को जिले के एसएसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जिले की विधि-व्यवस्था बिगड़ रही है. इसके लिये थाना प्रभारियों को ही जिम्मेवार ठहराया गया है. इसमें सुधार लाने की मांग की. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जमशेदपुर में आये दिन घटनायें घट रही है. इससे आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. यह यही स्थिति रही तो इसको लेकर भाजमो आंदोलन करने को बाध्यम हो सकता है.
भाजमो का कहना है कि जिले में चोरी और छिनतई जैसी घटनायें बढ़ गयी है. सभी तरह की घटनायें दिन में ही घट रही है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है. भाजमो ने आरोप लगाया गया है कि इस तरह की घटनाओं में चालक और पुलिसवालों की मिलीभगत होने की बात बराबर ही सामने आती रहती है.
थाना प्रभारियों के सह पर हो रहा अवैध निर्माण
भाजमो का आरोप है कि जिले में जहां कहीं पर भी अवैध रूप से निर्माण का कार्य चल रहा है उसमें थाना प्रभारियों की संलिप्ता है. अगर मारपीट की घटना घटी है तो दोनों पक्ष के लोगों से पुलिस रकम वसूली करने का काम करती है. ऐसी घटनायें से आम लोगों का थाना के पुलिसवालों पर से भरोसा उठ रहा है.
रात में पेट्रोलिंग नहीं करने का लगाया आरोप
रात के समय पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप थाना प्रभारियों पर लगाया है. यही कारण है कि रात को चोरी की घटनायें घटने के साथ-साथ दिन में भी अब घटने लगी है.
सालों से जमे हैं कई पुलिसवाले
भाजमो का कहना है कि जिले में कई ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जो सालों से इसी जिले में जमे हुये हैं. ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नियम सम्मत कार्रवाई भी होनी चाहिये.
ब्राउन शुगर के कारण बिगड़ा है माहौल
भाजमो ने आरोप लगाया है कि जिले में ब्राउन शुगर की सप्लाई जोरों पर हो रही है. यह नशा गली-मुहल्ले तक यह पहुंच रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने की जरूरत है. इसपर लगाम लगाने के लिये पुलिस के वरीय अधिकारियों को थानों का निरीक्षण करने की जरूरत है. एसएसपी को ज्ञापन सौंपनेवालों में भाजमो के महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, विकास गुप्ता, राजेश कुमार आदि भी शामिल थे.