जमशेदपुर : प्रत्येक साल की तरह सीपीआई माओवादियों की ओर से इस साल भी 26 जून से 2 जुलाई तक इकोनॉमिक ब्लॉकेज डे (आर्थिक रूकावट डे) शुरु किया गया है. इकोनॉमिक ब्लॉकेज डे को ध्यान में रखते हुये साउथ इस्टर्न रेलवे की ओर से अलर्ट कर दिया गया है. इस बीच माओवादी रेलवे को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट कर दिया गया है. माओवादियों के लिए सॉफ्ट टारगेट वन क्षेत्र और रेल ही होता है. ऐसी घड़ी में उनकी ओर से सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाने का काम किया जा सकता है.
माओवादियों के इकोनॉमिक ब्लॉकेज डे को लेकर सभी रेल अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया है. किसी तरह की गतिविधियां होने पर तुरंत इसकी जानकारी देने को कहा गया है. खासकर संवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को ज्यादा ही सतर्क किया गया है.
रात में ट्रैक पेट्रोलिंग करने का आदेश
माओवादियों के इकोनॉमिक ब्लॉकेज डे को ध्यान में रखते हुये आरपीएफ और जीआरपी को रात के समय ट्रैक पेट्रोलिंग भी करने के लिये कहा गया है. इसके लिये स्थानीय पुलिस से भी मदद लेने के लिये कहा गया है. किसी तरह की भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल पास करने के लिये कहा गया है.
आपात घड़ी के लिये पुख्ता तैयारी
आपात घड़ी के लिये रेलवे की ओर से पुख्ता तैयारी कर ली गयी है. इसके लिये लोको पायलट के अलावा पूरी टीम एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी सभी मुख्य स्टेशनों पर तैयार कर रखा गया है. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना पर रिलीफ ट्रेन कूच कर जायगी.