जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर में हर तरह के अपराध होते हैं. बाइक चोरी से लेकर, मोबाइल व चेन छिनतई की घटनायें तो आम हो गयी है. चोरी भी कम नहीं होती है. इस तरह की घटनाओं में नाबालिग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाय की अपराध की दुनिया में नाबालिग के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं. ये नाबालिग पुलिस के हत्थे भी चढ़ते हैं और अपना अपराध भी स्वीकार करते हैं. नाबालिग लड़के अपना शौक पूरा करने के लिये अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उन्हें लगता है कि एक बार आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद ही शौक पूरा हो जायगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इसके बाद उसे अपराध की चस्का लग जाता है और शौक भी पूरा होने लगता है.
इधर मानगो पुलिस की बात करें तो सोमवार को ही बाइक चोरी के आरोप में चार नाबालिग को पकड़ा गया था और फिर उसे रिमांड होम में भेज दिया गया. पूछने पर नाबालिगों का कहना था कि शौक पूरा करने के लिये घटना को अंजाम दिया था.
मोबाइल और नशे की लत है कारण
अधिकांश नाबालिग मोबाइल और नशे की बुरी लत के कारण अपराध की दुनिया में तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे हैं. एक बार कदम बढ़ाने के बाद नाबालिग उस दल-दल से बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसी घड़ी में परिवार के लोग भी खुलकर बच्चे की मदद नहीं कर पाते हैं.
जैसी दोस्ती वैसी लाइन
इस तरह की घटनाओं में वरीय पुलिस अधिकारी बताते हैं कि अधिकांश नाबालिग दोस्तों के चक्कर में अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं. जैसा वे अपने दोस्त को देखते हैं वैसा ही करने का मन उसे भी करता है. ऐसे में नहीं चाहते हुये भी नाबालिग अपराध की दुनिया में कदम रख देते हैं और अंजाम सिर्फ बुरा ही होता है.