Chaibasa : सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया में स्थित बलान्डिया झारखंड ग्रामीण बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर की जमकर क्लास ली है. इस दौरान बैंक मैनेजर हाथ जोड़कर सांसद से शांत रहने की विनती करता है, जबकि सांसद गीता कोड़ा मैनेजर को डांटती-फटकारती रही. यह दौर देर तक बैंक परिसर में चलता रहा. इससे बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी सन्न रहे.
यह है मामला
दरअसल सांसद गीता कोड़ा मंगलवार को हाट गम्हरिया में जनसंपर्क अभियान चला रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने उनसे बलान्डिया में संचालित ग्रामीण बैंक के मैनेजर की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण बैंक के मैनेजर गरीब खाताधारकों से दुर्व्यवहार करते हैं. उनके केसीसी लोन माफी की राशी को उनके केसीसी अकाउंट में नहीं डालकर उनके निजी सेविंग अकाउंट में डाला जा रहा है. इसके कारण उनका ऋण खत्म नहीं हो रहा है. गरीब किसान कर्ज के बोझ तले डूबता जा रहे हैं. यही नहीं खाताधारकों को दो हजार से ज्यादा नकदी की निकासी भी नहीं करने दी जा रही है. गरीब खाताधारकों के इन सभी शिकायतों को लेकर सांसद गीता कोड़ा बैंक मैनेजर से जवाब तलब करने बलान्डिया झारखंड ग्रामीण बैंक गयी थी.
मैनेजर को महंगा पड़ा उल्टा जवाब देना
जब सांसद ने खाताधारकों की शिकायत को बैंक मैनेजर के सामने रखा तो बैंक मैनेजर ने उल्टे सांसद को कहा कि जो शिकायत कर रहे हैं उनको मेरे सामने लेकर आइये. बैंक मैनेजर का यह जवाब सुन सांसद गीता कोड़ा उखड़ गयी. गुस्से से तमतमाई गीता कोड़ा ने बैंक मैनेजर को जमकर खड़े-खड़े फटकार लगायी. साथ ही, उन्होंने मामले को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने झारखंड के वित्त मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत भी की है. जिसमें मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें-Adityapur : रजक समाज ने ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण’ की थीम पर मनाया हरी हरी पूजा