मणिपुर : मणिपुर में दो दंगाइयों की मौत के बाद गुरुवार की देर शाम एक बार फिर से हिंसा भड़क गयी. इस बीच दंगाइयों के समर्थकों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के आवास तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया गया. इस बीच पुलिस बल की ओर से इसका विरोध करते हुये जुलूस को रोक दिया. इसके बाद ही हिंसा भड़क गयी. इस बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस बल को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत होने की सूचना है. इस बीच शव के साथ प्रदर्शन किया गया. घटना कांगपोकपी जिले की है.
टियर गैस का किया गया उपयोग
भीड़ को नियंत्रित करने और हालात पर काबू पाने के लिये सुरक्षा बलों को टियर गैस का उपयोग करना पड़ा. साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया. मुश्किल से सुरक्षा बलों ने हालात को काबू में किया.
राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर रोका गया
हिंसक झड़प के बीच ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंच गये और घटनास्थल पर जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया. इस बीच राहुल गांधी चुराचांदपुर पहुंचे और राहत शिविर का जायजा लिया.
शांति बहाल करना प्राथमिकता
शुक्रवार को मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करवाना ही उनकी प्राथमिकता होगी. मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की से ही जातीय हिंसा भड़की हुयी है. जातीय हिंसा की आग में अबतक 100 से भी ज्यादा लोग भेंट चढ़ चुके हैं. मणिपुर में एसटी का दर्जा देने की मांद मेइती समुदाय के लोग कर रहे हैं. इसी को लेकर 3 मई 2023 को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया गया था. इस मार्च से ही विवाद शुरू हो गया था.