मणिपुर : मणिपुर में बेकाबू हिंसा को ध्यान में रखते हुये वहां के सीएम बीरेन सिंह ने अपना इस्तीफा देने की घोषणा पहले ही थी और शुक्रवार को वे इस्तीफा देने के लिये ही राज्यपाल के पास जा रहे थे. इस बीच वे गाड़ी से निकले थे, लेकिन रास्ते में महिला समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया और इस्तीफा लेटर लेकर फाड़ दिया.
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने अब साफ कहा है कि वे हिंसा के मामले में इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. ट्वीट करके भी उन्होंने साफ कहा है. बीरेन सिंह शुक्रवार को इंफाल स्थित राजभवन के लिये निकले थे. वहां पर वे राज्यपाल अनुसुइया से मिलनेवाले थे. इस बीच ही वे अपना इस्तीफा सौंपने की तैयारी में थे.
मणिपुर में फिर हो गयी 3 लोगों की मौत
मणिपुर में गुरुवार की बात करें तो फिर 3 लोगों की मौत हो गयी है. वहां पर हिंसा अब भी भड़की हुई है. हिंसा में हुये घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
भाजपा की है सरकार
मणिपुर की बात करें तो यहां पर भाजपा की सरकार बनी है. भाजपा को यहां पर 32 सीटें मिली थी. कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी. मणिपुर में भाजपा अकेले ही चुनाव लड़ी थी और राज्य की सत्ता में आने का रास्ता भी साफ कर लिया. वर्तमान सीएम बीरेन सिंह एक फुटबॉलर के साथ-साथ पत्रकार भी रह चुके हैं. वे 2016 में भाजपा में शामिल हुये थे.