कैलिफोर्निया : जिस तरह से समय में तेजी से परिर्वतन देखने को मिल रहा है ठीक उसी तरह से टेक्नालॉजी में भी तेजी से परिर्वतन आने लगी है. कुछ इसी तरह का अद्भुत परिवर्तन अमेरिका में किया जा रहा है. वहां पर उड़नेवाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा रही है. अभी इसमें काम बाकी है और इसे पूरा करने में 2025 तक का समय लग जायगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया की ऑटो कंपनी एलेफ की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया जा रहा है. यह कार सड़क पर भी चलेगी और आसमान पर भी उड़ेगी. आम वीमान की तरह ही यह उड़नेवाली कार होगी. इसके चेसिस में ही बैट्री लगी हुई है और इसे रिचार्ज भी किया जा सकेगा.
दो लोग है बैठ सकेंगे
इस उड़नेवाली कार में अभी तो सिर्फ दो लोग ही बैठ सकेंगे. कंपनी की ओर से हाइड्रोजन तकनीक से चलाने की योजना भी बनायी गयी है. इसके लिये अमेरिका की ओर से इजाजत दे दी गयी है. कैलिफोर्निया की सस्टनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन बेस्ड कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स की ओर से बन रही अलेफ फ्लाइंग कार को प्रमाणपत्र भी दे दिया गया है.
सीइओ ने क्या कहा
एलेफ के सीइओ जिम डूयूकोवनाई ने कहा है कि हमारा अविष्कार लोगों को पर्यावरण के अनुकूल यातायात का विकल्प दिया जायगा. अभी कार में बहुत काम बाकी है जिसे पूरा करने का काम किया जा रहा है.
बुकिंग भी हो गयी है शुरू
उड़नेवाली कार की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. सामान्य बुकिंग के लिये 500 डॉलर (41 हजार) और प्रियोरिटी बुकिंग के लिये 1500 डॉलर (1.23 लाख) कंपनी ले रही है. इसे रिफंडेबल भी बनाया गया है. उड़नेवाली कार की कीमत लगभर 2.50 करोड़ रुपये है.