रांची : राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर गुरुवार को 8 यात्री बसों के जलने मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि घटना को एक 15 साल का किशोर ने अंजाम दिया है. वह बस स्टैंड में पहले काम करता था, लेकिन इधर कुछ दिनों पहले ही उसे काम से निकाल दिया गया था. इस कारण से उसने बारी-बारी से 8 बसों को फूंक दिया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतलें लेकर सफर कर सकते हैं रेलयात्री
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
बस स्टैंड में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे से ही खुलासा हुआ कि 15 साल का किशोर घटना के पहले क्या कर रहा था. सिर्फ उसी की तस्वीर बस के पास क्यों नजर आ रही है. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान करायी. इसके बाद पूरा मामला ही सामने आ गया.
कैसे किया बसों को आग के हवाले
उसने पूछताछ में पुलिस का बताया कि वह बस की टंकी के पास स्प्रे करता था. इसके बाद लाइटर से आग लगाने का काम करता था. एक बस में सफलता मिलने के बाद उसने अन्य तीन बसों में भी उसी तकनीक का उपयोग किया. सफलता मिलने के बाद उसने 8 बसों को बारी-बारी से फूंक दिया.
नामकुम का रहनेवाला है आरोपी
आरोपी के बारे में जांच के क्रम को पुलिस को पता चला है कि वह रांची के नामकुम इलाके का रहनेवाला है. पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका में बन रही है उड़नेवाली इलेक्ट्रिक कार