जमशेदपुर : टमाटर में एक बार फिर से आग लग गयी है. वर्तमान में टमाटर 100 रुपये किलो के हिसाब से बाजार में मिल रहे हैं. लोग तो दाम सुनकर ही कदम वापस खींच ले रहे हैं. अगर कोई टमाटर बिक्रेता से भाव पूछता है तो वह किलो का भाव बताने के बजाये पाव का हिसाब बताया है. अभी एक सप्ताह पहले तक टमाटर 40 से 50 रुपये किलो के भाव मिल रहे थे.
मॉनसून का प्रभाव से सिर्फ टमाटर में ही आग नहीं लगी है बल्कि हरी सब्जियों के भाव भी इसी तरह से बढ़े हैं. सिर्फ जमशेदपुर में ही टमाटर महंगा नहीं हुआ है बल्कि चारों तरफ की यही रिपोर्ट है. मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, पटना और लखनऊ की भी यही कहानी है. वहीं टमाटर व्यापारी इसके पीछे भारी बारिश को दोषी ठहरा रहे हैं.
15 अगस्त के बाद राहत मिलने की उम्मीद
व्यापारी बताते हैं कि 15 अगस्त के बाद नया टमाटर बाजार में आने लगेगा. उसके बाद टमाटर के भाव गिर जायेंगे. अभी डेढ़ माह तक आम लोगों को टमाटर से दूर ही रहना पड़ेगा.
कभी आलू और प्याज भी रुलाया करते थे
टमाटर की तरह ही कभी आलू और प्याज भी रुलाया करते थे. अब दोनों से राहत मिली है. प्याज और आलू के भाव करीब 20 रुपये प्रति किलो चल रहा है. सब्जी महंगा होने के कारण लोग काफी कम खरीदारी कर रहे हैं.