पेरिस : आखिर फ्रांस के पेरिस का रहनेवाला 17 साल का नाहेल आखिर कौन था जिसकी मौत के बाद पूरे देश ही हिंसा की चपेट में आ गया है. चारों-तरफ दंगा-फसाद और लूट-मार मची हुई है. पुलिस प्रशासन के लिये सबकुछ संभाल पाना आसान नहीं हो रहा है. दंगाई भारी संख्या में दुकानों और बैकों में पहुंकर लूट-मार कर रहे हैं. आम लोगों का अपने घरों से निकलना ही दूभर हो गया है. अंधाधुंध भायरिंग भी हो रही है. हालाकि पुलिस ने करीब 800 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन हालात पिछले तीनों से बेकाबू है. दंगा से सरकार को अरबों रुपये का नुकसान हो चुका है.
फ्रांस पेरिश के रहनेवाले नाहेल की मौत की सच्चाई सामने आ गयी है. इसका सीसीटीवी फुटेज वहां के लोगों के हाथ लग गये हैं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि नानटेरे की सड़क पर नाहेल को पुलिसवालों ने रोका था. नाहेल पीले रंग की कार पर सवार था. बातचीत के दौरान ही नाहेल अपनी कार को आगे की तरफ बढ़ाता है. इस बीच ही पुलिस अधिकारी कार ड्राइवर के सिर पर गोली मारते हैं. इसके बाद कार थोड़ी दूर जाकर एक दीवार से टकराती है और नाहेल घटनास्थल पर ही दम तोड़ देता है.
पुलिस ने यह बनायी है कहानी
फ्रांस की पुलिस ने नाहेल प्रकरण में कुछ अलग ही कहानी बनायी है. पुलिस का कहना है कि नाहेल के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. पुलिस ने जब उसे रोका तब पुलिस को कार से कुचलने की कोशिश की गयी थी. जानकारों का कहना है कि फ्रांस में हिंसा कोई नयी बात नहीं है.
50 हजार पुलिस से भी नहीं संभल रही हिंसा
फ्रांस में हिंसा भड़कने के बाद 50 हजार से भी अधिक की संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है बावजूद पुलिस से हिंसा नहीं संभल रही है. दंगाई कभी शॉपिंग मॉल में तोड़-फोड़कर रहे हैं तो कभी दुकान, दफ्तर और स्कूल में घुसकर तोड़-फोड़ कर रहे हैं. घटना में 250 से भी अधिक पुलिसवाले घायल हो गये हैं. हिंसा के बाद पेरिश के तीन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. घटना के बाद प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने बैठक कर हालात की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है.