जमशेदपुर : सोनारी परदेशी पाड़ा के रहनेवाले कौशल कुमार सिंह के घर से एक जून को 12 लाख रुपये की चोरी हो गयी थी. मामला खुलासा सोनारी पुलिस ने ठीक एक माह के बाद कर दिया है. पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को टाइगर सिक्योरिटी गार्ड प्रेम कुमार महतो उर्फ प्रेमा ने अंजाम दिया था. घटना की रात आरोपी ड्यूटी पर था. इस बीच ही उसने तकिया के नीचे से अलमारी की चाबी निकाला और आसानी से खोलकर रुपये लेकर चंपत हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को नार्दन टाउन डी रोड बिष्टूपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसका खुलासा सोनारी थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने किया है.
नकद 3.85 लाख रुपये, दो मोबाइल फोन, एक पलंग, एक ड्रेसिंग टेबुल, एक कूलर, एक लकड़ा का टेबुल आदि पुलिस ने बरामद किया है. सभी सामान को आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने का बाद खरीदा था.
बेटी की शादी के लिये निकाला था रुपये
वादी की ओर से बेटी की शादी के लिये 12 लाख रुपये निकाला गया था. 30 मई की रात बेटी की शादी बिष्टूपुर के बीएस रेसीडेंसी में थी. शादी के बाद दूसरे दिन सुबह कौशल अपने घर गये थे और अलमारी खोला तब रुपये को गायब पाया था. घटना के बाद बोकारो चला गया था. उसके बाद फिर जमशेदपुर आया था. इसके कुछ दिनों के बाद वह कोलकाता चला गया था. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेम कुमार महतो को हिरासत में लिया था.
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई गौतम कुमार, पंकज कुमार सिंह, कुलदीप कुमार मेहता, आरक्षी अवधेश पासवान, पवन यादव आदि शामिल थे.