जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा मेन रोड पर पारा मेडिकल की छात्रा नेहा सिंह की सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गई थी। घटना के विरोध में झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च एमजीएम अस्पताल से लेकर डीसी कार्यालय तक निकाला गया।
हॉस्टल बनाकर देने की मांग
पारा मेडिकल एसोसिएशन के रामवृक्ष महतो ने कहा कि नेहा सिंह की मौत हॉस्टल के अभाव में हुई है। अगर हॉस्टल की सुविधा होती, तब ऐसी घटना नहीं घटती। वह कॉलेज आने के लिए घर से निकली थी। इस बीच ही हादसे का शिकार हो गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन को अगाह किया और कहा कि हॉस्टल बनाकर देने का काम करें। साथ ही मृतक के परिवार के लोगों को उचित मुआवजा भी देने की मांग की गई।