नोएडा : पाकिस्तान की रहनेवाली सीमा हैदर और उसके 4 बच्चों के साथ एक युवक (सचिन) को ग्रेडर नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीमा के पास इंडिया का वीजा नहीं होने के कारण पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर सीमा हैदर इंडिया में क्या कर रही है? वह अपनी पहचान छिपाकर क्यों रह रही थी. मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र क्यों पहनी हुई है. सीमा हैदर और सचिन ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और प्रेम के कारण ही सीमा पाकिस्तान से उसके पास खींची चली आयी है.
सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात को केंद्र बिंदु में रखकर जांच कर रही है कि कहीं सीमा हैदर पाकिस्तान के लिये जासूसी करने तो नहीं आयी है. समाचार लिखे जाने तक सुरक्षा एजेंसियों को कुछ खास हाथ नहीं आया है.
मोबाइल डिटेल से खुल सकता है राज
पुलिस ने सीमा हैदर के पास एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. मोबाइल फोन को ट्रैक पर लगाकर रखा गया है. हो सकता है मोबाइल से ही कुछ हाथ लग सके. यह जानकारी ली जा रही है कि महिला ने इंडिया में आने के बाद किन-किन लोगों से संपर्क किया है.
रबूपुरा के अंबेडकर नगर से हुई गिरफ्तारी
नोएडा पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर को रबूपुरा के ही अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया है. हालाकि उसे और सचिन को पता चल गया था कि पुलिस आनेवाली है. इसके पहले ही सभी किराये का मकान से फरार हो गये थे, लेकिन नोएडा पुलिस ने सभी को आस-पास के इलाके से ही दबोच लिया था.
गुपगुप ईद मनाने पर फूटा फांडा
सीमा गुलाम हैदर की बात करें तो उसने गुपचुप तरीके ईद मनाया था. इसकी जानकारी पड़ोस के लोगों को भी लग गयी थी. पड़ोसी को यह लग रहा था कि वह हिंदू धर्म की है, लेकिन ईद मनाने की जानकारी पड़ोसियों को मिलने पर उन्हें आशंका होने लगी. किसी तरह से मामला पुलिस तक पहुंचा.
पाकिस्तान करांची की रहनेवाली है सीमा हैदर
पुलिस ने जांच में इस बात का खुलासा किया है कि सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान करांची की रहनेवाली है. उसके पति का नाम गुलाम रजा है और वह दुबई में काम करता है. इंडिया आने के पहले महिला अपने बेटे फरहान, फरवा, फराह और फरीहा को लेकर दुबई पहुंची थी. टूरिस्ट वीजा पर 11 मई को फ्लैट से नेपाल आयी थी. यहां सड़क मार्ग से ही वह दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुये 13 मई को रबूपुरा फलैदा कट पहुंची थी. यहां पर पहले से ही सचिन मौजूद था.
पति-पत्नी की तरह रहे सचिन-सीमा 50 दिन
सीमा और सचिन पति-पत्नी की तरह ही किराये का मकान में 50 दिनों तक रहे. किराये का मकान में रहनेवाले मकान मालिक को भी इसका आभास नहीं हुआ कि महिला पाकिस्तान की रहनेवाली है और मुस्लिम है.
2020 में संपर्क में आये थे दोनों
ऑनलाइन गेम पबजी गेम के जरिये दोनों 2020 में एक-दूसरे के संपर्क में आये थे. इसके बाद दोनों को प्रेम हो गया. 27 साल की सीमा और 22 साल का सचिन एक-दूसरे से बेहद प्रेम करने लगे. सीमा के चार बच्चे भी हैं. 8 साल पहले गुलाम रजा से सीमा की शादी हुई थी. पति दुबई में रहता है. सचिन से प्रेम होने के बाद उसने अपने मकान को 12 लाख में बेच दी और ग्रेटर नोएडा चली आयी. इस प्रेम कहानी में कितनी सच्चाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है.