हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पदमा ओपी के रोमी गांव में मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे एक बुलेट को बचाने के चक्कर में कार कुंए में गिरने से उसपर लवार 6 लोगों की मौत हो गयी. जबकि घटना में चार लोग घायल हो गये हैं. सभी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले जेसीबी से रेस्क्यू कर किसी तरह से कार में सवार चार लोगों को घायलावस्था में जबकि छह का शव बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि कार पर सवार लोग बिहार के दरभंगा में आयोजित सत्संग में गये हुये थे. लौटते समय ही रोमी गांव के पास मेन रोड एक बुलेट आ गया था. बुलेट को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुये कुंए में जा घुसी.
इनकी हुई है मौत
कार चालक सूरज सिंह के अलावा हजारीबाग के मुंडईखुर्द गांव के रहने वाले ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर की पत्नी, सात साल की एक बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी है. घायलों की बात करें को सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और मुकेश की माता शामिल है.
जेसीबी से निकाला गया कार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुखिया सीताराम बुलेट से आगे-आगे चल रहे थे. इस बीच पीछे से कार आयी और उनकी बुलेट को टक्कर मार दी. इसके बाद ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे में स्थित कुंए में जा घुसी. घटना के बाद जेसीबी से कार को बाहर निकाला गया. इस बीच छह लोगों की सांस पहले ही टूट चुकी थी.