चाईबासा : अखिल भारतीय कांतिकारी आदिवासी महासभा की ओर से शुक्रवार को चाईबासा के भरभरिया हाट बाजार में किसानों के समर्थन में जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पंपलेट बांटा गया। माधव कुंकल ने कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार सत्ता में झूठ बोलकर काबिज हुई। भाजपा ने 2014 में वादा किया थी सभी के खातों में 15 लाख आएगा,अच्छा दिन आएगा, हर साल 2 करोड़ रोजगार युवाओं को मिलेगा। लेकिन आज 7 साल गुजर जाने के बाद भी कोई वादा पूरा नही हुआ। उल्टा युवाओं का रोजगार छीना गया, महंगाई आसमान छू रहा है, सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर दिया जा रहा है। ठीक उसी प्रकार कृषि बिल भी अडानी,अम्बानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही लाया गया है। कृषि बिल के विरोध में लाखों की संख्या में किसान 60 दिन से धरना में बैठे है और 55 किसानों की शहादत हो है। मगर मोदी सरकार हटधर्मिता कर किसानों की आवाज को दबा कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है।