जमशेदपुर : घाटशिला दाहीगोड़ा की रहनेवाली बिपासा ने सीए की परीक्षा पास कर ली है. वह अब अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है. वहीं परीक्षा में पास होने के बाद परिवार के लोगों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी बिपासा की सफलता से हर्षित हैं. बिपासा के पिता खुद किराने की दुकान चलाते हैं जबकि माता संगीता देवी घरेलु महिला है.
बिपाशा का कहना है कि उसने मुसाबनी के सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा है. इसी स्कूल से उसने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दी है और सफलता पायी है. इंटर के बाद उसने काशिदा महिला कॉलेज से बी-कॉम की पढ़ाई पूरी की है.
2017 में लिया था सीए में दाखिला
बिपासा ने बताया कि उसने 2017 में सीए में दाखिला लिया था. नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट में उसने पढ़ाई की. सीए के दोनों ग्रुप में उसे अच्छी सफलता मिली है. पहले ग्रुप में उसे 59 प्रतिशत और दूसरे में 51.5 प्रतिशत नंबर मिले हैं.