जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के पुल के पास शुक्रवार की सुबह 6.45 बजे जहां पर मछली कारोबारी से रंगदारी वसुलने की बात हुई थी उसमें माशूक मनीष और अजीत मंडल गैंग सक्रिय है. अचानक से ऐसा हो गया था कि पहले माशूक मनीष गैंग के दबंग लोग मछली कारोबारी से रंगदारी वसूल करने पहुंच गये थे. ठीक पीछे से अजीत मंडल का गैंग भी पहुंच गया था. इसके बाद ही दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी थी. मछली कारोबारियों से रंगदारी वसूलने में अजीत मंडल का नया गैंग इस इलाके में सामने आया है.
शहर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि फायरिंग करने के मामले में किसी तरह की शिकायत थाने में नहीं की गयी है बावजूद पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है और जांच भी शुरू कर दी गयी है. इस तरह के मामले में आम तौर पर पुलिस का साफ कहना होता है कि जबतक आवेदन नहीं मिलता है तबतक क्या कर सकते हैं.
आगे चलकर भी दोनों गैंग के बीच हो सकती है भिड़ंत
शहर के जानकार लोगों का कहना है कि अजीत मंडल और माशूक मनीष गैंग के बीच आगे चलकर भी भिड़ंत हो सकती है. यहां पर मछली कारोबारियों से रंगदारी का खेल आज से नहीं बल्कि कई दशकों से चल रहा है.
शहर में हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे हैं बदमाश
जमशेदपुर शहर में हथियार लेकर बदमाश खुलेआम घुम रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है. पुलिस जहां-तहां चेकिंग अभियान भी चलाती है, लेकिन ऐसे बदमाश पुलिस गिरफ्त में नहीं आते हैं.
शहर में आये दिन हो रही है फायरिंग की घटनायें
शहर में आये दिन फायरिंग करने की घटनायें घट रही है. बावजूद पुलिस इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. हालाकि अधिकांश घटनाओं में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है.