जमशेदपुर : टाटा से हावड़ा जानेवाली स्टील एक्सप्रेस में ब्रेक वाइंडिंग होने के बाद यह ट्रेन शनिवार को 4 घंटे विलंब से हावड़ा स्टेशन पर पहुंची. इस बीच ट्रेन को पूरी तरह से अपडेट करने के बाद ही गंतव्य के लिये रवाना किया. ट्रेन पर जमशेदपुर शहर के अलावा दूसरे शहर के भी लोग शामिल थे.
कोच से धुंआ निकलने के बाद केडी- 9 कोच के यात्रियों में सबसे ज्यादा भगदड़ मच गयी थी. इसके बाद पूरी कोच को ही खाली कराने का काम किया गया. घटना के बाद झाड़ग्राम से टीम पहुंची और ट्रेन की जांच की. ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग की समस्या आने के बाद स्टील एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी परेशानी हुई.