जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अर्से के बाद किसी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसके पहले भी कई पुलिसवालों के खिलाफ दुष्कर्म करने और यौन शोषण करने का भी मामला थाने तक पहुंचा था, लेकिन उसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. अचानक से बिरसानगर के थानेदार प्रभात कुमार पर कार्रवाई कर देना चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिरसानगर के थाना प्रभारी की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार तक पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने इसकी जांच का जिम्मा ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत को सौंपी थी. जांच के बाद लुणायत ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी. उसके बाद एसएसपी ने मामले को सार्वजनिक करते हुये प्रभात कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर दी.
लाइन में दिया योगदान
एसएसपी प्रभात कुमार ने बिरसानगर थानेदार प्रभात कुमार को सस्पेंड करने के बाद पुलिस लाइन गोलमुरी में योगदान देने के लिये कहा है और उन्होंने योगदान भी दे दिया है.