जमशेदपुर : कोलकाता में बैठकर सोनु सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग करनेवाले बंटी गुहा को सिदगोड़ा पुलिस टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद सिदगोड़ा पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसका खुलासा सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने पत्रकारों के समक्ष किया.
सिदगोड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि 9155693181 नंबर से बंटी गुहा से 5 जुलाई को रंगदारी मांगी थी. फोन करनेवाले ने अपना नाम सोनू सिंह बताया था. इसके बाद पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक पर लगा दिया था. इस बीच पता चला कि बात करनेवाला व्यक्ति कोलकाता में बैठा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
परसुडीह कुंडू टाल का रहनेवाला है आरोपी
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को पता चला कि वह परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी कुंडू टाल का रहनेवाला है. पुलिस को पता चला है कि उसने 25 लोगों को फोन किया था और रंगदारी की मांग की थी.
पहले भी जा चुका है जेल
आरोपी बंटी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह इसके पहले भी 5-6 बार जेल जा चुका है. इसमें मोबाइल चोरी, बाइक चोरी, मारपीट कर एटीएम से रुपये निकालने आदि मामले में आरोपी जेल जा चुका है.
इन थानों में दर्ज है मामला
आरोपी बंटी के खिलाफ कदमा थाने में वर्ष 2020 में मामला दर्ज कराया गया था. इसी तरह से 2021 में टेल्को थाने में दो मामला दर्ज कराया गया था. साकची थाने में 2019 में दो मामला दर्ज है. जुगसलाई थाने में 2023 में एक मामला दर्ज किया गया है. इसी तरह से सीतारामडेरा थाने भी एक मामला पहले से ही दर्ज है.
जेल से सीखा था रंगदारी मांगने का नया तरीका
बंटी ने पुलिस को बताया कि वह जब जेल में था तब उसकी जान-पहचान सोनू सिंह से हुई थी. सोनू सिंह ने ही इस तरह का तरीका बताया था. इसके बाद उसने नये अंदाज में रंगदारी मांगना शुरू किया था और फस गया.