जमशेदपुर : मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल की ओर से क्षेत्र के 46 बूथ पर डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस क्रम में बूथ संख्या 292, 295, 296, 297 और 300 पर डोर-टू-डोर जाकर बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता में गोविंदपुरवासियों से मिलकर मोदी जी की ओर से 9 साल में किए गए कार्यों को बताया गया. साथ ही समर्थन भी मांगा गया.
मंडल टीम ने लोगों से मिलकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया. जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, अन्न योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सशक्त किसान समृद्ध योजना, पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम मुद्रा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना की जानकारी दी गयी.
अभियान में ये थे शामिल
गोविंदपुर मंडल के इस अभियान में बूथ अध्यक्षों के साथ बूथ अध्यक्षों की बूथ कमेटी एवं विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के भाजपा नेता बलदेव भुईयां, भाजपा झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गौरी कुमारी, महामंत्री स्नेह लता देवी, महामंत्री विपिन सिंह, मंत्री नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, महेंद्र शाह सोशल मीडिया प्रभारी रिशु कुमार, आईटी सेल प्रभारी अरविंद सिंह चौहान शामिल थे.
इनका भी रहा सहयोग
कुमार स्मिथ, वीरेंद्र दुबे, बैजू कुमार सिंह, अरविंद सिंह, वीरेंद्र पाठक, वीरेंद्र दुबे, विमल कुमार बूथ अध्यक्ष रिंटू चौधरी, देवचंद्र, सुरेश पंडित, रमेश पाल, रिंटू चौधरी, अजय गुप्ता आर एल पॉल, संजीव कुमार इत्यादि मुख्य रूप से शामिल थे.