पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले मतदान के दिन 18 लोगों की मौत के बाद अब भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान कराये जा रहे हैं. यहां पर राज्य की पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. हर हाल में सुरक्षा-व्यवस्था टाइट किया गया है और इसमें किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने देने का निर्देश सुरक्षा बलों को दिया गया है. पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बल हर तरह की गतिविधियों से निबटने के लिये तैयार है.
पिछली बार हुई हिंसा के कारण मतदान को ही रद्द कर दिया गया था. उसी के मद्देनजर 10 जुलाई को फिर से उन बूथों पर पुर्नमतदान कराये जा रहे हैं. हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद की बात करें तो वहां पर 175 बूथ हैं. इसके अलावा मालदा इलाके में 109 बूथों पर पुर्नमतदान कराये जा रहे हैं.
राज्यपाल रिपोर्ट लेकर पहुंचे दिल्ली
इधर ऐसी खबर मिल रही है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसा की रिपोर्ट लेकर दिल्ली के लिये रवाना हो गये हैं. वहां पर वे गृहमंत्री अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
शनिवार को हुई थी खूब गोली-बारी
शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में खूब गोली-बारी हुई थी. इस कारण से पंचायत चुनाव प्रभावित हो गया था. गोली-बारी की घटना के बाद चुनाव को ही रद्द कर दिया गया था. अब वैसे बूथों पर ही भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 10 जुलाई को फिर से मतदान कराये जा रहे हैं.