जमशेदपुर : पोटका के चांदपुर पिछली गांव के रहवे वाले भुवनेश्वर भगत (20) की शव शनिवार की सुबह गांव के खाली पड़े मैदान के पास एक पेड़ से लटका अवस्था में पोटका पुलिस ने बरामद किया है। जिस अवस्था में शव बरामद किया ग या है उससे गांव के लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि हो सकता है हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया होगा।
नदी किनारे शौच गया था युवक
भुवनेश्वर के बारे में पुलिस का कहना है कि वह सुबह के समय रोजाना की तरह ही शौच करने के लिए नदी के किनारे गया हुआ था। घंटों बाद जब वह नहीं लौटा तब परिवार के लोगों को आशंका हुई और उसकी जानकारी लेनी शुरू की। इस बीच ही गांव के लोगों ने ही बताया कि उसका शव पेड़ से लटका हुआ है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद पोटका पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।