रांची : चेक बाउंस करने के मामले में अभिनंत्री अमीषा पटेल 10 जुलाई को हाईकोर्ट पहुंची. घुंघट में हाईकोर्ट पहुंची अमीषा पटेल ने किसी तरह की बातचीत नहीं की. इस बीच उनके वकील स्मिता पारीख ने घटना की पूरी जानकारी दी. अमीषा पटेल की पेशी कोर्ट में सेकेंड हाफ में है, लेकिन वह फस्ट हाफ में ही पहुंच गयी थीं. अमीषा पटेल के रांची हाईकोर्ट में आने की सूचना पर लोग काफी उत्सुक थे और उसकी झलक देखना चाहते थे, लेकिन उसने अपने चेहरे खो घूंघट से ढाक रखा था.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में 18 लोगों की मौत के बाद अब पुर्नमतदान
सिविल जज के कोर्ट में हुई हाजिर
अमीषा पटेल सोमवार को रांची का सिविल जज डीएन शुक्ला की अदालत में हाजिर हुईं. इसके पहले अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची हाईकोर्ट में सरेंडर किया था. कोर्ट से उसे 10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गयी थी.