दरभंगा : बिहार के मंत्री मदन साहनी के बेटे अभिषेक कुमार से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हमला कर घायल कर देने का एक मामला सामने आया है. घटना दरभंगा की है और पूरे मामले में आरोपी वहां के पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर यादव को बनाया गया है. मामला पुलिस तक पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
मंत्री का बेटा अभिषेक की बात करें तो वह कोशी इंफ्राटेक एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर और स्कूल में चल रहे भवन निर्माण का ठेकेदार भी है. इसी कंपनी की ओर रढ़ियाम प्लस टू उवि में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. पूर्व मुखिया की ओर से भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
हथियार के बूते मांगी रंगदारी
अभिषेक की ओर से दर्ज कराये गये मामले में कहा गया है कि आरोपियों की ओर से हथियार के बूते रंगदारी की मांग की गयी. विरोध करने पर सभी ने हमला कर दिया. पहले चालक और मुंशी के साथ मारपीट की जा रही थी. अभिषेक जब बीच-बचाव के लिये गये थे तब उनपर भी हमला कर दिया गया.
पूर्व मुखिया के घर के सभी सदस्यों को बनाया गया है आरोपी
हमला करने के मामले में पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर यादव, उसकी पत्नी मुखिया मिथिलेश देवी, बेटा प्रभात यादव, विकास यादव, सुभाष यादव, स्कूल प्राचार्य और ब्रजकिशोर का भाई गिरधारी यादव और श्याम यादव को आरोपी बनाया गया है. बाकी आरोपियों के बारे में बताया गया कि सभी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं.