जमशेदपुर : आदिवासी मूलवासी विकास परिषद की ओर से इन दिनों पोटका के हल्दीपोखर इलाके में भारी वाहनों को रोकने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह परिषद के अध्यक्ष निरूप हांसदा की ओर से एक ट्रक रोकने का काम किया गया. ट्रक रोकने के बाद जब चालक से चालान की मांग की गयी तब चालक वाहन को छोड़कर भाग गया.
ट्रक चालक के भाग जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर मैंगनीज लोड था.
विकास परिषद के पास ट्रक रोकने का अधिकार है क्या?
अब पूरे मामले में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या विकास परिषद के लोगों को किसी भी ट्रक को रोकने का पावर है. यह काम तो कानून का है. विकास परिषद इसमें दखल क्यों दे रहा है. अब इस बात की चर्चा इलाके में हो रही है.