गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के गांवों में हाथी के देखे जाने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हाथी आमडीह में बंद पड़े जूम बल्लभ कंपनी के झाड़ियों में डेरा डाले हुए था. औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर और रेलवे लाइन के पास आमडीह गांव में पहली बार हाथी का आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हाथी के आने की खबर के बाद गांव के लोग दहशत में हैं.
मंगलवार की रात हाथी का एक झुंड डोंडा से नदी किनारे-किनारे कोलाबिरा होते हुए बीरबांस पहुंचा. हाथी के आने की आहट पाकर लोगों ने जिप सदस्य शंभू मंडल के साथ खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह ईटागढ़ नदी किनारे में हाथी के पांव का निशान व शौच देखा गया. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
रात के समय विचरण कर रहा हाथी
रात को विचरण करने पहुंचा हाथी ने किसी प्रकार की क्षति तो नहीं पहुंचायी है. बावजूद लोगों में दहशत क माहौल बन गया. हाथी के भय से ग्रामीण शाम होते ही अपने-अपने घरों में प्रवेश कर गये. चारों तरफ सिर्फ हाथी की ही चर्चा हो रही है.