रांची : झारखंड राज्य के लोगों को उमसवाली गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. तापमान में गिरावट नहीं आ रही है. जमशेदपुर का तापमान तो पूरी तरह से स्थित है. पिछले तीन दिनों से शहर का तापमान 36 डिग्री पर टिका हुआ है. गुरुवार की बात करें तो इसमें .2 डिग्री की गिरावट आयी है, लेकिन उमसवाली गर्मी में कमी नहीं आयी है.
आसमान पर काले बादल छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. कभी-कभार बूंदा-बांदी जरूर हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी तो किसानों को हो गयी है जो धान की खेती के लिये जमीन तैयार कर बैठे हुये हैं.
सबसे कम है रांची का तापमान
राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 31 डिग्री पर है. इसी तरह से जमशेदपुर का 35.8 डिग्री, डाल्टेनगंज का 36 डिग्री, बोकारो का 34.1 डिग्री, चतरा का 33.9 डिग्री, देवघर का 35.5 डिग्री, गढ़वा का 35.3 डिग्री, गिरिडीह का 33.6 डिग्री, गोड्डा का 36.1 डिग्री, गुमला का 33.5 डिग्री, पलामू का 36.5 डिग्री, लातेहार का 23.4 डिग्री है.