जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने अलग-अलग दिन दो स्कूटी की चोरी के मामले का खुलासा गुरुवार को कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 स्कूटी भी बरामद किया है. इसमें से एक स्कूटी को यह कहकर 5000 रुपये में बंधक दिया गया था कि बच्चे की तबियत खराब है.
दो अलग-अलग जगहों से स्कूटी चोरी के मामले में गोलमुरी पुलिस ने मानगो के आजादबस्ती रोड नंबर 5 के रहनेवाले मो. इस्माइल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह बारी बस्ती का सावन कालिंदी उर्फ कालिया और सिदगोड़ा बाबुडीह ग्वाला बस्ती का सुनिल कालिंदी उर्फ प्रदीप दत्ता को गिरफ्तार किया है.
इस्माइल पहली बार जा रहा है जेल
घटना के बारे में गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन का कहना है कि इसमें से इस्माइल पहली बार जेल जा रहा है. जबकि बाकी के दोनों आरोपी इसके पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं. एक मई को गोलमुरी मुस्लिम बस्ती से फिरदौष अहमद की स्कूटी की चोरी ही थी. इसी तरह से रिफ्यूजी कॉलोनी के विकास भट्टाचार्य की स्कूटी की चोरी 11 जुलाई को हुई थी.