मुंबई : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा हैदर प्रकरण में 12 जुलाई को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक कॉल आया. कॉल करनेवाले ने कहा कि अगर सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा तो भारत में 26/11 जैसा हमला होगा. इसके लिये उत्तर प्रदेश की सरकार जवाबदेह होगी. इसकी भनक मिलते ही मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा सांसद-विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
उर्दू भाषा में आया था कॉल
धमकी भरा कॉल आने पर जांच की गयी. इस बीच पता चला कि उर्दू से बात की गयी है. कहा गया कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं आयी तो भारत का नाश होगा. 26/11 जैसा हमला होगा. इसके लिये तैयार रहना.
कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस
धमकी भरा कॉल आने के बाद पूरा मामला ही गरमा गया है. पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है और यह पता लगाने का काम कर रही है कि आखिर कॉल कहां से आया था. कॉल करनेवाला व्यक्ति कौन है. आखिर किस मंशा को लेकर कॉल किया गया था.
पाकिस्तान भेजा तो मार दी जाऊंगी
इधर सीमा हैदर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसे मार दिया जायगा. वह किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. वह अब सचिन के साथ ही रहना चाहती है. सचिन भी सीमा को अपने साथ रखने के लिये तैयार है. सीमा के चार बच्चे भी हैं और चारो साथ में ही रह रहे हैं.
काठममांडू में पहली बार मिले थे सचिन-सीमा
PUBG के माध्यम से दोस्ती होने के बाद सचिन और सीमा पहली बार मार्च 2023 में काठमांडू में मिले थे. काठमांडू में सचिन और सीमा एक सप्ताह तक के लिये एक होटल में ठहरे थे. वहीं पर दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खायी थी.
ढाई सालों से पति से नहीं हो रही बात
सीमा ने कहा कि उसके पति हैदर से उसकी पिछले ढाई सालों से बातचीत नहीं हुई है. वह झूठ बोल रहा है कि वह बराबर संपर्क में है. अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां पर जान से मार दिया जायगा. वह कहीं की नही रह जायेगी.
इसे भी पढ़ें : लोन एप ने निगल लिया पूरा परिवार