जमशेदपुर : सरायकेला जिले के राजनगर में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार चुका झुंड से बिछड़ा हाथी अब जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके पोटका की सीमा में प्रवेश कर चुका है. ग्रामीणों की मानें तो फिलहाल झुंड से बिछड़ा यह हाथी केला बगान में घुस चुका है, जहां से हाथी का निकलना मुश्किल हो रहा है.
केला बगान में कर रहा विचरण
इस बीच हाथी कभी केला बागान में तो कभी छोटा नागपुर कॉलेज चारदीवारी में घूम रहा है. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग हाथी को देखने के लिए सुबह के पांच बजे से परेशान हैं. दूसरी ओर इस हाथी को जंगल में वापस छोड़ने के लिए वन विभाग की ओर से किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है. इससे लोगो में दहशत का मौहल है. ग्रामीण यह सोंचकर परेशान हैं कि कहीं हाथी आतंक न मचाने लगे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने हाथी को वहां से निकालकर जंगल भेजने के प्रयास में खुद ही जुट गए हैं. इसके लिए पटाखा भी फोड़ा जा रहा है. बावजूद इसके वन विभाग की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगो में रोष भी देखा जा रहा है.