जमशेदपुर : पटमदा में बुद्धिजीवी मंच की ओर से बाबा तिलका पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करके याद किया गया। बेलटांड़ चौक पर स्थित आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ईशानचंद्र गोप की। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का भी प्रण लिया।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप पोईड़ा, गोपाल कुमार, तापस हालदार, जयराम, मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, विश्वनाथ महतो, डॉ. सुमित कुमार दास, आशुतोष महतो, नंद रजक व देवनाथ दास मौजूद थे।