Home » भाजपाईयों पर लाठी चार्ज मामले में जांच समिति गठित, रघुवर दास बनाये गये संयोजक
भाजपाईयों पर लाठी चार्ज मामले में जांच समिति गठित, रघुवर दास बनाये गये संयोजक
पटना में विधान सभा मार्च के दौरान पुलिस की लाठी चार्ज में एक भाजपा कार्यकर्ता की हुई थी मौत. सांसद और विधायक को भी दौड़ा-दौड़ाकर सुरक्षाबलों ने पीटा था. डुमरांव के विधायक अजित की पिटाई कर फाड़े गए थे कपड़े. पुलिस ने एक नहीं सुनी थी जनप्रतिनिधियों की
रांची : बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के विधान सभा मार्च के दौरान की पुलिस की लाठी चार्ज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बनाये गए हैं. यह जांच समिति घटना की जांच कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि घटना बीते 13 जुलाई की है. इस घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई थी. इसी मामले की जांच के लिए गठित कमेटी का गठन किया गया है.
जांच कमेटी में ये हैं शामिल
इस जांच कमेटी में सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल शर्मा और सुनीता दुग्गल सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे. कमेटी 15 जुलाई को क्षेत्र का दौरा कर मामले की जांच करेगी. इसके लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार की शाम पटना के लिए रवाना हो गए है.