जमशेदपुर : टाटा लीज क्षेत्र की बस्तियों में आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल मे गंदगी और कीड़े होने की विधायक सरयू राय की शिकायत के बाद भी अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आपत्ति जताई है. इस संबंध जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि बुधवार और गुरूवार को वे पलामू में थे. उसी दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनसे बस्तियों में आपूर्ति किये जानेवाले पेयजल में गंदगी और कीड़े होने की शिकायत की थी.
यूआईएसएल के अधिकारी से की थी शिकायत
इसकी जानकारी विधायक सरयू राय ने ह्वाट्सएप से टाटा स्टील युआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज को ह्वाट्सएप के माध्यम से दिया. साथ ही, शिकायत करने वालों का मोबाईल नम्बर और उनकी सूचना का स्क्रीन शॉट भी उन्होंने भेजा था. बावजूद इसके, अभी तक पेयजल की गुणवता में सुधार नहीं हुआ है.
जांच कर खामियों को दूर करने की मांग
विधायक सरयू राय का कहना है कि कतिपय बस्तियों से मिलने वाली शिकायतों से उन्होंने शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें अवगत कराया है. साथ ही कहा है कि पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता में क्यों खराबी आई है, इसकी जांच करायें और खामियों का जल्द दूर करायें. उन्होंने इस बारे में विधायक सरयू राय क साकारात्मक आश्वासन दिया है.
मोहरदा परियोजना से भी मिलती थी शिकायत
विधायक सरयू राय का यह भी कहना है कि पहले ऐसी शिकायत मोहरदा पेयजल परियोजना के उपभोक्ताओं से अक्सर मिलती थी. उन्होंने इसमें पूर्ववर्ती जुस्को के अधिकारियों के माध्यम से काफी हद तक सुधारने की कोशिश की, लेकिन आश्चर्य है कि यह शिकायतें अब जमशेदपुर टाटा लीज की बस्तियों से मिलने लगी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कंपनी इस बारे मे शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी.