मुसाबनी : अपनी मां को बीमार समझकर बेटी मालती उसके पास गयी थी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही मां और बेटी ने दम तोड़ दिया था. घटना मुसाबनी के एक पोस्टऑफिस के पीछे सिपाही लाइन मुहल्ले की है. शनिवार की सुबह 6 बजे बासो सोरेन (65) लोहे के एंगल से लगे तार पर भींगे कपड़े पसार रही थी. इस बीच ही उसे करंट लग गया और तार समेत जमीन पर गिर गयी.
थोड़ी देर के बाद जब बेटी मालती सोरेन घर से बाहर निकली तब मां को तार पर हाथ रखे हुये देखा. उसे लगा कि कहीं मां बीमार और बेसुध तो नहीं हो गयी ह . इसके बाद उसे उठाने के लिये गयी थी कि वह भी करंट की चपेट में आ गयी. बिजली का तार भी टूटकर दोनों पर गिर गया.
घटना के बाद लग गयी थी भीड़
घटना की जानकार आस-पास के लोगों को मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये थे. इस बीच लोग बिजली विभाग को भी कोस रहे थे. लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाया.
कटर से काटकर मां-बेटी को किया अलग
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी को कटर से काटकर अलग किया. इसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्दाडीह लेकर गये. यहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिसने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिय घाटशिला भेज दिया.
सूचना पर जनप्रतिनिधि पहुंचे
घटना की सूचना पाकर झामुमो केंद्रीय सदस्य कानू सामंत, पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुलाल महाली, पूर्व जिला पार्षद बुधेश्वर मुर्मू भी पहुंचे हुये थे और घटना की पूरी जानकारी ली.