अमेरिका : अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके वहां के लोगों ने महसूस किए हैं. भूकंप 10 किलोमीटर तक की गहराई तक था. बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 रिकार्ड किया गया है. कैलिफोर्निया के पेट्रोलिया में भूकंप के तेज झटके के बाद अब सुनामी के लिये अलर्ट कर दिया गया है.
भूकंप के तेज झटके के बाद भी किसी तरह की जान-माल की नुकसान की सूचना नहीं मिली है. यूएसजीएस के अनुसार रविवार सी सुबह भूकंप की तीव्रता 7.4 थी.
तबाही का अनुमान
भूकंप के बाद सुनामी के लिये अलर्ट किये जाने का मतलब है अब तबाही की आशंका व्यक्त की गय है. भूकंप की बात करें तो पेट्रोलिया से करीब 108 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में आया था. इसके पहले 22 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. तब जमीन के भीतर 80 किलोमीटर की गहराई पर था.
दूसरे जगहों पर भी महसूस किये गये झटके
भूकंप के झटके सिर्फ पेट्रोलिया के बाद ग्वाटेमाला में भी महसूस किये गये हैं. इसकी तीव3ता 6.4 आंकी गयी है. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप जमीन के भीतर 158 किलोमीटर की गरहाई पर था.