जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में एक जहरीले सांप ने मंगलवार को पति और पत्नी दोनों को डस लिया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों को बाहर से दवाई लेकर आने को कहा. जबतक वे सुबह दवाई लेकर आते उसके पहले ही पति की मौत हो गयी थी जबकि पत्नी की हालत भी नाजुक ही बनी हुई है.
