Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 के किनारे बसे फदलोगोड़ा गांव में इन दिनों नशेड़ी चोर गिरोह का आतंक ग्रामीणों के सर चढ़कर बोल रहा है. हालत यह है कि यहां घर और सोसायटी में घुसकर लगातार ऑटो, डीजल, बकरी और अन्य मवेशियों की चोरी हो रही है. इन मामलों की शिकायत भी लगातार थाने में की जा रही है, लेकिन पुलिस अब तक चोर गिरोह के कारनामों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.
हाईवे में पेट्रोल पंप में लगता है जमघट
स्थानीय लोगों की मानें तो फदलोड़ा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों का जमघट लगता है. यहां आए दिन दर्जन भर ऑटो वाले और बाइक वाले जुटते हैं और शराब-गांजा जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. साथ ही यहां गांव का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर चोरी और अन्य घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाते हैं. फिर गांव में घुसकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
ट्रक व अन्य वाहन भी रहते हैं निशाने पर
इस कड़ी में बीते 21 जून की रात को आशियाना वुडलैंड सोसाइटी में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. उसके बाद 10 जुलाई की भोर 3 बजे फदलोगोड़ा गांव से ऑटो की चोरी हुई थी. इसके अलावा सड़क किनारे रुकने वाले ट्रक से विभिन्न प्रकार के पार्टस की लगातार चोरी होती रहती है.
पुलिसिया कार्रवाई साबित हो रही है नाकाफी
इन सबके बीच चांडिल पुलिस प्रशासन न तो अड्डाबजी पर और न ही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पा रही है. हालांकि, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गाहे-बगाहे नशेड़ी गैंग को खदेड़ती जरूर है, लेकिन इससे नशेड़ी चोर गिरोह के कारनामों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. यदि आगे भी इस तरह की स्थिति बरकरार रही तो गांव में शांति व्यवस्था कायम रखना मुश्किल साबित होगा.