Ranchi : राजधानी रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकानों में हुई फायरिंग की घटना के मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है. अपराधियों यहां पर्चा फेंककर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उस पर्चे में धमकी भरे लहजे में लिखा गया था-” राजू दा के इजाजत के बिना दुकान खोला तो खोपड़ी खोल दूंगा”. इससे क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ था. इस बीच घटना की जांच में जुटी रांची पुलिस को इसके उद्भेदन में सफलता मिली है.
एमसीए की पढ़ाई कर रहा घटना का मास्टरमाइंड
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर बीते 13 जून को अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस दौरान पहले मेडिसिन दुकान के समीप और फिर उससे कुछ दूरी पर आगे चलकर महिलाग के पास फायरिंग की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया. उसके बाद मामले का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों क गिरफ्तार किया गया. उसमें घटना का मास्टरमाइंड भी शामिल है. वह एमसीए में थर्ड सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा है. रांची पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता राजधानी में हुई अन्य आपराधिक घटनाओं में भी रही है. इसे लेकर पुलिस की जांच आगे भी जारी है.