Ranchi : पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. उसे लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच झारखंड से जुड़ी एक प्रेम कहानी भी सुर्खियो में है. कहा जाता है कि प्यार एक ऐसा जादू है, जो चल जाए तो जात-धर्म जैसी कोई भी चीज उसके आगे मायने नहीं रखती है. कुछ ऐसा ही प्रेम कहानी है हजारीबाग जिले के खूटरा के रहने वाले शादाब आलम और पोलैंड की बारबरा पोलक की. जिनके बीच इंस्टाग्राम के जरिए वर्ष 2021 में शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते प्यार में बदल गया और सात समंदर पार कर बारबरा अपनी बेटी के संग आ पहुंची शादाब के गांव. यहां उनकी प्रेम कहानी लोगों की दिलचस्पी का विषय बना हुआ है.
बेटी को अपनाया, जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में
बताया जाता है इस प्रेमी जोड़े ने अब शादी के बंधन में बंधने का भी फैसला कर लिया है. कुछ दिनों के बाद यह प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच बारबरा पोलक के साथ उसकी 6 वर्षीय बेटी अनन्या शादाब ने अपना लिया है. वह शादाब को डैड कहकर पुकारती है.
कईयों ने घर बुलाकर किया विदेशी मेहमान का स्वागत
इनके पहुंचने के बाद गांव के कुछ लोग काफी खुश नजर आए, तो कुछ लोग एतराज भी जताते नजर आए. इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का स्वागत भी किया. इस बीच शादाब ने यह भी कहा कि वह काम के तलाश में है और एक अच्छा काम करना चाहता है. उसका कहना है कि वह बारबरा पोलक एवं बेटी अनन्या से बहुत प्यार करता है.
बारबरा को भाया हजारीबाग
जबकि विदेशी मेहमान बारबरा पोलक ने कहा कि उसे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा. वह जब हजारीबाग पहुंची तो उसे देखने के लिए काफी लोग आए और उसे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ. साथ ही कहा कि पोलैंड में उसका खुद का घर और कार है. वहां उसके पास नौकरी से लेकर सब कुछ है, वह तो सिर्फ शादाबा के लिए इंडिया और हजारीबाग आई हैं. वह शादाब से काफी खुश है और बहुत जल्द दोनों एक दूजे के होने वाले हैं.