नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम नई दिल्ली में एक महिला पायलट 10 साल की बच्ची को घर में नौकरानी की तरह रखने के साथ-साथ उसके साथ क्रूर अत्याचार भी करती थी. पूरा मामला सामने आते ही सबसे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
पूरी घटना जग जाहीर होने के बाद भीड़ ने ही पति और पत्नी को बुरी तरह से पीट दिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. आरोपी कौशिक बागची और पूर्णिमा बागती से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूर्णिमा के बारे में बताया गया है कि वह एक प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी में पायलट का काम करती है. ठीक इसी तरह से पति कौशिक बागची भी एयरलाइंस कंपनी में ही कर्मचारी के रूप में कार्य करता है.
बच्ची को चिमटा से दागने का आरोप
पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तब यह बात सामने आयी कि दोनों आरोपी 10 साल की बच्ची को चिमटा से दागते थे. कौशिक और पूर्णिमा ने अपने छोटे बच्चे की देख-भाल के लिये 10 साल की बच्ची को रखा था. इसके बाद उससे घर के काम भी करवाने लगे थे. इस बीच अगर कुछ गलती होती थी तब उसे छड़ गर्म कर दागा भी जाता था. दाग के निशान उसके पूरे शरीर पर ही देखे गये हैं.
बिगड़ गयी है मानसिक हालत
घटना के बाद 10 साल की बच्ची की मानसिक हालत पूरी तरह से बिगड़ गयी है. बच्ची पूरी तरह से डरी-सहमी से ही है. पुलिस से वह सारी बातें बता भी रही है और पहले की यातनाओं से डर भी रही है. वहीं बच्ची के रिश्तेदारों ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.