नोएडा : यूपी एटीएस की ओर से सीमा हैदर को पूछताछ के लिये लेकर जाने पर अब नोएडा के रबूपुरा में भी उसका विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. भारी संख्या में रबूपुरा पहुंची महिलाओं ने सचिन के घर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. इस बीच स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद वे एकजूट हो गये और महिलाओं को खदेड़ भगाया.
रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर के बाहर हिन्दू संगठनों से जुड़ी महिलाएं पहुंची हुई थी. इसमें कुछ महिलाएं भगवा कपड़े भी धारण किये हुए थी. महिलाएं कह रही थी कि सीमा हैदर माहौल खराब करने का काम कर रही है. हाथों में बैनर लेकर लोगों ने यह नारेबाजी शुरू कर दी कि सीमा हैदर वापस जाओ. रबूपुरा सचिन के आवास के बाहर पहुंची महिलायें सफेद रंग की कार से उतरी थी.
फर्जी नाम-पता पर ठहरे थे सीमा और सचिन
नेपाल के न्यू विनायक होटल में एक सप्ताह तक ठहरनेवाली सीमा और सचिन के बारे में जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों फर्जी नाम-पते पर एक सप्ताह तक ठहरे हुये थे. होटल में ठहरते समय सीमा ने खुद को सचिन की पत्नी बताया था.
प्रेम परवान चढ़ने के पहले ही विवादों के घेरे में
सीमा और सचिन का प्रेम परवान चढ़ने के पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है. सीमा के नोएडा पहुंचने के बाद सचिन के घरवालों की भी परेशानी बढ़ गयी है. सीमा और सचिन दोनों से ही यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. एटीएस का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है. जांच में अभी और समय लगेगा. सीमा और सचिन का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के संपर्क में पबजी खेलने के दौरान आये थे.