नई दिल्ली : मणिपुर में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में गुरुवार को संज्ञान ले लिया है. मामले की सीजेआइ टंद्रचूड़ सिंह ने कहा है कि मामले में सरकार कार्रवाई करे नहीं तो हम कार्रवाई करेगे. अब वह समय आ गया है जब आवश्यक कदम उठाना है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायरल वीडियो से वास्तव में वे भी परेशान हैं.
कोर्ट ने कहा है कि इस तरह का कृत्य बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोर्ट की ओर से मामले में संज्ञान लिये जाने के बाद जहां राज्य सरकार की परेशानी बढ़ गयी है वहीं केंद्र सरकार भी कम परेशान नहीं है. मामले में पीएम मोदी ने भी खुलकर कहा है कि इस तरह की घटना को अजाम देनेवालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा.
पहले का वीडियो किया गया वायरल
पूरी वीडियो की जांच करने के बाद पता चला है कि वीडियो 4 मई की है. बुधवार को ही इसे वायरल किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद घटना की चारो तरफ चर्चा हो रही है. वायरल वीडियो में देखा गया कि महिला को नंगाकर घुमाने वाले कई लोगों के हाथ में हथियार भी थे.