रायपुर : लीव इन में रह रही विदेशी युवती ने अपने बॉयफ्रेड से वीडियो कॉल पर बातचीत की और फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रायपुर की है. घटना की जानकारी पाकर पंडरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा बनाया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विदेशी युवती का नाम नीना बेंदीनिस्को (24) है और वह किर्गिस्तान की रहनेवाली थी. वह अशोक रतन फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड इमरान फारूकी के साथ लीव इन में रह रही थी.
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी इमरान से पहचान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाल ही में उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से देवेंद्रनगर के रहनेवाले इमरान फारूकी से हुई थी. इस बीच दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे. नीना मार्च महिने में रायपुर आयी हुई थी.
आखिर वीडियो कॉल पर क्या बात हुई थी?
आखिर नीना की वीडियो कॉल पर इमरान के साथ क्या बात हुई थी कि उसने उससे माफी मांगते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पंडरी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने नीना का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस इमरान की तलाश कर रही है. उससे पूछताछ के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकता है.