नालंदा : पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी है, लेकिन पूरे बिहार में शराब की बिक्री जोरों पर हो रही है. नालंदा जिले में शराब माफियाओं का कितना बोलबाला है इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. नालंदा जिले के आंगारी थाना क्षेत्र के बड़की गोमहर गांव में पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गयी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी को पकड़ना चाहा तब हसूली से हमला कर घायल कर दिया गया. इसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. इसके बाद पुलिस टीम दोबारा उस गांव में छापेमारी करने के लिये पहुंची हुई थी, लेकिन फिर पुलिस को वापस भागने को विवश होना पड़ा.
ओंगारी पुलिस को सूचना मिली थी कि गोमहर गांव में शराब पीकर कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस सूचना पर ही पुलिस वहां पर पहुंची हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब कारोबारियों और नशेड़ियों को पकड़ती उसके पहले ही पुलिस बल पर सभी ने हमला बोल दिया था.
जमादार समेत कई घायल
घटना में ओंकार थाने के जमादार विजय शंकर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. सभी घयलों को इलाज के लिये भगवान महावीर आर्युविभान संस्थान पावापुरी में भर्ती कराया गया है. इधर थानाध्यक्ष अनिता कुमार ने बताय कि शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस बल पर दो बार हमला किया गया. घटना में कई घायल हुये हैं और कई बाल-बाल बच गये हैं.