जमशेदपुर : विभिन्न संगठनों की ओर से शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद किया गया। इस दौरान पटमदा, भालुबासा और सीतारामडेरा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और कार्यक्रमों का आयोजन करके उनके बताए मार्ग पर चलने की भी प्रण लिया गया ।
पटमदा बेलटांड़ चौक
पटमदा के बेलटांड़ चौक पर छात्र युवा संघर्ष वाहिनी की ओर से 125वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में विश्वनाथ, संतोष कुमार, निर्मल कुमार, फूलचंद्र, विजा कुमार, पवन, रविंद्र, सुमन, धनिकलाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
भालुबासा बनिया सेना
राष्ट्रीय बनिया सेना की ओर से भालुबासा जानकी भवन में सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर संयोजक शंभू चौधरी, महासचिव पंकज जायसवाल, दीपक गुप्ता, नारायण लाल जायसवाल, रामकुमार गुप्ता, संजय कुमार साह, सूरज कुमार, देबु कुमार, प्रदीप कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे।
हिंदू राष्ट्रसेना ने सीतारामडेरा में दी श्रद्धांजलि
सीतारामडेरा में हिंदू राष्ट्रसेना की ओर से युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शुभम राज के अध्यक्षता में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। मौके पर अध्यक्ष अक्षय कोरा, संजीव गुप्ता, सोनारी मंडल के चेयरमैन सूर्या आदि मौजूद थे।