Ranchi : राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी और संगठनात्मक मजबूती एवं भाजपा का जनाधार मजबूत करने के विषय में चर्चा हुई. साथ ही, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई.
ये हैं पार्टी के आगामी कार्यक्रम
बैठक के बाद भाजपा के एसटी मोर्चा के पदाधिकारी ने एसटी मोर्चा की ओर से आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 28 विधानसभा क्षेत्र में एसटी मोर्चा के सभी पदाधिकारी पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष 51 दिनों की पदयात्रा में शामिल होंगे. पार्टी की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की जन्म जयंती मनाई जाएगी. आगामी नवंबर महीने में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस पूरे 28 विधानसभा क्षेत्रों में मनाया जाएगा. साथ ही 6 महीने तक 28 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प अभियान भी चलाया जाएगा. आगामी 6 महीने तक पूरे 28 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन तक जाकर पार्टी के नीति और सिद्धांत से अवगत कराएंगे.