नालंदा : बिहार के नालंदा में 3 साल का शिवम कुमार खेलने के दौरान ही गहरे बोरवेल में सुबह 9.30 बजे गिर गया था. इसके बाद 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बार शुभम को 8 घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू के बाद शुभम को एंबुलेंस से पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभम की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह खतरे से बाहर है.
शुभम के बारे में बताया गया कि वह 150 फीट नीते बोरवेल में चला गया था. बच्चे को एनडीआरएफ की टीम ने 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद दो पाइप के माध्यम से उसे बाहर निकाला. शुभम के लिये चार मशीनों को लगाया गया था.
मां के साथ खेत में गया था बच्चा
शिवम के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी मां के साथ खेत में गया हुआ था. इस बीच मां मिर्चा तोड़ रही थी और बच्चे खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही मां चिखने-चिल्लाने लगी. इस बीच बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गये.
किसान ने कराई थी बोरवेल
बोरवेल के बारे में बताया जा रहा है कि एक किसान ने कराई थी. पानी नहीं निकलने के कारण दूसरे जगह पर बोरवेल करा ली. पुराने वाले स्थान को भरना किसान भुल गया था. इस कारण से बच्चा रविवार को उसमें जा गिरा. शिवम के बारे में बताया जा रहा है कि 150 फीट की बोरवेल में बच्चा 40 से 50 फीट की गहराई पर अटका हुआ था.