जमशेदपुर : शहर के साकची स्थित शीतला मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने रविवार की देर रात दान पेटी से चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना में चोरों के हाथ करीब 5 से 7 हजार रुपये तक लगे हैं. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की जानकारी पाकर साकची थाना के एसआइ नवल किशोर तिवारी मंदिर पहुंचे थे और पूरे मामले की जांच सीसीटीवी के माध्यम से कर रहे हैं.
शीतला मंदिर के बारे में बताया जा रहा है कि यहां पर पहली बार चोरी की घटना को अंजाम चोरों की ओर से दिया गया है. चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन डीबीआर सुरक्षित स्थान पर होने के कारण चोरों की गतिविधियां कैमरे में कैद हो गयी है.
घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद
चोरी ने घटना को अंजाम देने के लिये एक रॉड का उपयोग किया था. रॉड से ही मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़ा गया है. घटनास्थल पर ही टूटा ताला और रॉड सोमवार की सुबह पड़ा हुआ देखा गया. पुलिस ने ताला और रॉड दोनों को बरामद कर लिया है.