Home » भारत की अंजू दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के चक्कर में पहुंची पाकिस्तान
भारत की अंजू दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के चक्कर में पहुंची पाकिस्तान
सिर्फ पाकिस्तान की सीमा हैदर ही अपने पति को छोड़कर भारत नहीं आयी बल्कि भारत की रहनेवाली अंजू ने भी ठीक उसी तरह का कदम उठाया है. वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के चक्कर में पाकिस्तान पहुंच गयी है. सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि वह पाकिस्तान पहुंच गयी, लेकिन पति को इसकी खबर तक हीं लगने दी. जब वह लाहौर पहुंच गयी तब उसने पति को कॉल किया और कहा कि वह घुमने के मकसद से पाकिस्तान गयी है. दोस्त के घर पर ठहरी है. एक शादी समारोह में शामिल होना है उसके बाद वह वापस लौट आएगी. जबकि सच्चाई यह है कि वह पाकिस्तान के फेसबुकिया प्रेमी नसरुल्ला के चक्कर में पड़कर पाकिस्तान पहुंची है और वहां पर वह सगाई भी करनेवाली है.
दिल्ली : जिस तरह से सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर सचिन मीणा के प्यार में भारत पहुंची है ठीक उसी तरह की कहानी भारत की रहनेवाली अंजू की है. जाति से क्रिश्चियन अंजू भी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के चक्कर में पाकिस्तान पहुंच गयी है. वह पाकिस्तान जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी उसने अपने पति और बच्चों को भी नहीं दी थी. अब जबकि वह पाकिस्तान पहुंच गयी है तब मामले से पर्दा उठने लगा है.
अंजू की बात करें तो वह यूपी कैलोर की रहनेवाली है. अंजू की शादी 2007 में अरविंद से हुई थी. शादी के बाद से अंजू पति के साथ भिवाड़ी में रहती थी. अंजू एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है.
नसरुल्ला से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
अंजू की पाकिस्तान के रहनेवाले नसरुल्ला से 3 तीन साल पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिया था. दोनों में बातचीत शुरू हो गयी थी. इस बीच दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे. व्हाट्सऐप पर भी दोनों बातचीत करते थे.
पाकिस्तान जाने के लिये बनाया वीजा
अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिये वीजा भी बनवाकर रखा था. इसके लिये वह दो सालों से लगी हुई थी. इस काम में नसरुल्ला ने भी उसकी मदद पाकिस्तान से की थी. शुक्रवार 21 जुलाई को अंजू पाकिस्तान पहुंच गयी है.
लाहौर पहुंचने के बाद किया पति को फोन
अंजू यह कहकर घर से निकली थी वह घुमने के लिये जा रही है, लेकिन जब वह लाहौर पहुंच गयी तब पति अरविंद को फोन कर बताया कि वह लाहौर में है. एक दोस्त के घर पर आयी हूं. यहां पर एक शादी समारोह है. वहां पर भी जाऊंगी. उसके बाद भारत लौट आऊंगी.
नसरुल्ला के साथ दीरबाला थाने पहुंची अंजू
पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू अपने प्रेमी नसरुल्ला के साथ दीरबाला थाने में पहुंची और सभी आवश्यक कागजातों को जमा किया इसके बाद उसे पाकिस्तान में रहने की अनुमति मिल गयी.
नसरुल्ला ने कहा- 10-12 दिनों में होगी सगाई
नसरुल्ला ने कहा कि उसकी अंजू के साथ 10-12 दिनों के भीतर सगाई होने वाली है. उसके बाद अंजू भारत लौट जाएगी. वहां से फिर पाकिस्तान आएगी तब दोनों शादी कर लेंगे. नसरुल्ला ने कहा कि अंजू उसके घर में रह रही है और उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है.
पति ने कहा झूठ बोलकर लाहौर गयी है अंजू
अंजू का पति अरविंद ने कहा कि वह झूठ बोलकर लाहौर गयी है. अरविंद को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि अंजू ने पाकिस्तान का वीजा तक बनवा रखा है. मैंने कभी अपनी पत्नी का फोन तक चेक नहीं किया है. अंजू भिवाड़ी से दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली से अमृतसर और फिर बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची है. पाकिस्तान के बाद वह नसरुल्ला के घर इस्लामाद में रह रही है.